राजनांदगांव

डीएमएफ फंड से 4 एम्बुलेंस की खरीदी
15-Sep-2021 3:02 PM
डीएमएफ फंड से 4 एम्बुलेंस की खरीदी

 

तीसरी लहर से निपटने डोंगरगांव-डोंगरगढ़ ब्लॉक को मिली सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 सितंबर।
कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की प्रारंभिक तैयारी के बीच बुधवार को डीएमएफ फंड से खरीदे गए 4 एम्बुलेंस लोकार्पित किए गए। पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष व विधायक  दलेश्वर साहू की मौजूदगी में चारो एम्बुलेंस को डोंगरगढ़ और डोंगरगांव ब्लॉक के अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों के लिए रवाना किया गया।

बताया जा रहा है कि कलेक्टर की अध्यक्षता में डीएमएफ फंड से डोंगरगढ़ ब्लॉक के मुसरा और चारभांठा तथा डोंगरगांव के बरगांव और करमतरा क्षेत्र के लिए एम्बुलेंस की स्वीकृति प्रदान की गई। बताया जा रहा है कि कलेक्टर ने विधायकों की अनुशंसा के आधार पर एम्बुलेंस के अलावा स्वास्थ्य से जुड़ी संसाधनों की खरीदी के लिए भी मंजूरी दी थी। इसी के तहत आज  एम्बुलेंस को विधायक दलेश्वर साहू, कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा और स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

बताया जा रहा है कि डीएमएफ फंड के जरिये सर्वसुविधायुक्त 33 लाख रुपए की लागत से एक और एम्बुलेंस जिले की जनता को सौगात के रूप में दी जाएगी। नया एम्बुलेंस कोरोना टेस्ट से लेकर अन्य मेडिकल जांच और आपातकालीन चिकित्सकीय सुविधाएं से लैस होगा।


अन्य पोस्ट