राजनांदगांव

डेढ़ लाख के कबाड़ जब्त, दो हिरासत में
14-Sep-2021 6:38 PM
डेढ़ लाख के कबाड़ जब्त, दो हिरासत में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 14 सितंबर।
स्थानीय एक कबाड़ी दुकान में पुलिस ने रविवार को छापा मारकर वाहनों के पार्ट्स बरामद किए। पुलिस ने कबाड़ संचालक सहित ट्रक चालक को हिरासत में लिया है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कबाड़ी दुकान में चोरी का सामान खरीदे बेचें जाने की शिकायत लगातार मिल रही थी। रविवार को ट्रक क्रमांक डब्ल्यूबी 23, डी7544 के संचालक बिंदेश्वरी यादव (35) कोराले जिला जमुई बिहार के साथ कबाड़ सामान के मालिक बशीर खान उर्फ सोनू (30)चिकली राजनांदगांव को हिरासत में लिया गया। 

पुलिस के अनुसार ट्रक में कार के पार्ट्स, ट्रैक्टर के सामने का हिस्सा, लोहे का पलंग, पानी की सिंचाई की डीजल मशीन, मारुति का कटा हुआ पार्ट्स तथा मोटरसाइकिल के अलग-अलग पार्ट्स बरामद किए गए। लगभग 14 टन कबाड़ की कीमत 1 लाख 55 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी कबाड़ के संबंध में कोई वैध कागजात पेश नहीं कर पाए हैं। इस संबंध में पूछताछ की जा रही है।
 


अन्य पोस्ट