राजनांदगांव

वाहन रैली निकाल सीएम को सौंपेंगे ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 13 सितंबर। संगीत नगरी खैरागढ़ को जिला बनाने के लिए जिला निर्माण समिति ने रविवार शाम 5 बजे पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जिला निर्माण के लिए रायपुर जाकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने की जानकारी दी। पत्रकार वार्ता में समिति ने बताया कि खैरागढ़ जिला बनाने के लिए छुई खदान, गंडई, साल्हेवारा के लोग भी समर्थन में रैली में जाएंगे।
जिला निर्माण को लेकर जारी अभियान के तहत मंगलवार को शहर सहित इलाके के बड़ी संख्या में लोग वाहनों से रायपुर जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। समिति ने मंगलवार खैरागढ़ को पूर्ण बंद रखने का आह्वान किया है।
कल डेढ़ सौ वाहन रायपुर के लिए रवाना होगी। जिला निर्माण समिति द्वारा इसकी वृहद तैयारी की गई है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर तैयारी कर आम लोगों सहित निर्माण समिति के सदस्य अधिवक्ता संघ भी मुहिम चला रहे है। मंगलवार को शहर से निकलने वाला वाहनों का काफिला रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री को खैरागढ़ नगर को जिला बनाए जाने की मांग रखेगा।
जिसमें जिला निर्माण समिति सहित आम लोग भी जिला निर्माण की मांग को लेकर वाहनों से रायपुर पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि सभी वाहन शहर के फतेह मैदान में इक_ा होंगे। जिसके बाद काफिला छुई खदान गंडई होकर धमधा के रास्ते रायपुर के लिए रवाना होंगे।
खैरागढ़ को जिला बनाने के लिए जारी मुहिम में स्थानीय स्तर पर आंदोलन समर्थन के बाद अब आंदोलन की रफ्तार तेज हो गई है। जिला निर्माण समिति के बैनर तले रायपुर के लिए शहर सहित इलाकों से लगभग डेढ़ सौ से अधिक वाहन तैयार किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि छुई खदान और गंडई इलाके से भी बड़ी संख्या में लोग मांग के समर्थन में जिला निर्माण समिति की अगुवाई में रायपुर रवाना होंगे। इसको लेकर व्यापक तैयारियां की गई है। समिति के सदस्य शहर के हर वाहन धारियों से रायपुर चलने का आह्वान कर रही है, उन्होंने बताया कि जो लोग रैली में कुछ कारण बस नहीं जा पा रहे हैं वे स्वयं राशि देकर मदद कर रहे है।