राजनांदगांव

कबाड़ से जुगाड़ स्पर्धा में रानीतराई दूसरे स्थान पर
11-Sep-2021 6:23 PM
कबाड़ से जुगाड़ स्पर्धा में रानीतराई दूसरे स्थान पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 सितंबर।
बसंतपुर स्थित आडिटोरियम में गत् 5 सितंबर को विकासखंड स्तरीय कबाड़ से जुगाड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक के सभी 44 संकुलों में प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। 

प्रदर्शनी का अवलोकन राज्य युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार एवं महापौर हेमा देशमुख द्वारा किया। 
प्रतियोगिता में शासकीय प्राथमिक शाला रानीतराई की प्रतिभागी छात्रा मुद्रा जैन एवं उनकी प्रभारी शिक्षिका को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। उनके इस उपलब्धि पर संकुल प्राचार्य डीआर देवांगन, संकुल समन्वयक कुलदीप देवांगन एवं संकुल के शिक्षकों ने बधाई दी।
 


अन्य पोस्ट