राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 सितंबर। शहर कांग्रेसा ने शहर की अंशिका पांडेय के निवास जूनीहटरी में पहुंचकर उनका सम्मान किया। दक्षिण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने बताया कि शहर के प्रतिष्ठित परिवार स्व. विजय पांडेय के लघु भ्राता अजय पांडेय की सुपुत्री अंशिका पांडेय का चयन भारतीय थल सेना की टेक्निकल यूनिट में लेफ्निेंट पद चेन्नई के लिए हुआ है।
मेधावी छात्रा अंशिका कक्षा 1 से 10वीं तक बाल भारती पब्लिक स्कूल, इसके बाद 11वीं से 12वीं तक युगांतर पब्लिक स्कूल और ग्रेजुएशन ज्ञान गंगा इंस्ट्रीयूट ऑफ टेक्निलॉजी एंड साइंस जबलपुर मप्र में की है। अंशिका में बचपन से ही देशप्रेम की भावना थी। इस हेतु शहर कांग्रेस परिवार द्वारा अंशिका पांडेय का गुलदस्ता भेंटकर सम्मान कर मिठाई खिलाई व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शशिकांत अवस्थी, शारदा तिवारी, राजू खान, झम्मन देवांगन, फिरोज अंसारी, भरत सोनी, अनिस जैन, मनीष सिमनकर, पोषण यादव, प्रवीण मेश्राम,अतुल शर्मा, तथागत पांडेय व परिजन उपस्थित थे।