राजनांदगांव

सरकार रोजगार नहीं दे सकती तो रोजगार भी बंद न करें - पांडे
09-Sep-2021 6:07 PM
सरकार रोजगार नहीं दे सकती तो  रोजगार भी बंद न करें - पांडे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 9 सितंबर।
डीजे साउंड सिस्टम यूनियन के आग्रह पर बीजेपी युवा नेता वरुण पांडे कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। 
भाजयुमो नेता वरूण पांडे बुधवार को डीजे साउंड सिस्टम यूनियन के समर्थन में कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचकर प्रशासन के खिलाफ  नारेबाजी कर डिप्टी कलेक्टोरेट कार्यालय के समक्ष डीजे साउंड सिस्टम यूनियन की मांगों को सामने रखा और आग्रह किया कि गणेश पर्व पर डीजे साउंड पर जो रोक लगी है, उसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। जिससे रोजी-रोटी चल सके। वैसे भी कोरोनाकाल के समय व्यापार बंद पड़ा हुआ है। जिससे परिवार चलाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।  श्री पांडे ने कहा कि सरकार रोजगार नहीं दे सकती तो रोजगार भी बंद न करें।

श्री पांडे ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार जिला प्रशासन अतिशीघ्र रोक हटाए नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान डीजे साउंड सिस्टम यूनियन के प्रमुख अशोक सिंह राजपूत, साकेत वैष्णव, नवीन तिवारी रितेश शर्मा आदि लोग मौजूद थे।
 


अन्य पोस्ट