राजनांदगांव

वंशिका का थल सेना में चयन पर अभिषेक ने दी शुभकामनाएं
09-Sep-2021 6:00 PM
वंशिका का थल सेना में चयन पर अभिषेक ने दी शुभकामनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 9 सितंबर।
पूर्व सांसद अभिषेक सिंह बुधवार को भाजपा कार्यालय की बैठक में उपस्थित हुए एवं बैठक के पश्चात वह सीधे ही राजनांदगांव की होनहार छात्रा वंशिका पांडे के सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर उनका उत्साहवर्धन करने एवं शुभकामनाएं देने उनके निवास स्थान पहुंचे। 

ज्ञात हो कि वंशिका पांडे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्व. रज्जूलाल पांडे की सुपौत्री एवं पांडे बुक डिपो के संचालक अजय पांडे की बेटी है। 

वंशिका पांडे के सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने खुशी जाहिर करते कहा कि भारतीय थल सेना में छात्राओं के जाने से शहर एवं प्रदेश की छात्राओं का मनोबल बढ़ता है एवं उन्हें भी इस दिशा में जाने की प्रेरणा मिलती है, इसलिए वह वंशिका पांडे को शुभकामनाएं देने उनके घर पहुंचे और उनका हौसला बढ़ाया। 

इस दौरान भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक योगेश बागड़ी, तरुण लहरवानी, प्रखर श्रीवास्तव, आकाश चोपड़ा, विनोद पांडे, अतुल पांडे सहित पूरा परिवार उपस्थित था।


अन्य पोस्ट