राजनांदगांव

दुग्ध महासंघ अध्यक्ष का तुमड़ीबोड़ में स्वागत
09-Sep-2021 5:57 PM
दुग्ध महासंघ अध्यक्ष का तुमड़ीबोड़ में स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 9 सितंबर।
दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू का राजनांदगांव जिले के प्रथम आगमन पर उनका तुमड़ीबोड़ में जोशीला स्वागत किया गया। स्वागत करने वालों में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य क्रांति बंजारे, पूर्व विधायक भोलाराम साहू, जिला साहू संघ के पूर्व अध्यक्ष मोती साहू शामिल थे। 

इस अवसर पर मदन साहू के निवास में राजनीतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं व सामाजिकजनों के साथ बैठक कर सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों पर चर्चा हुई। दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष श्री साहू ने क्रांति बंजारे से क्षेत्र के राजनीतिक चर्चा कर दुग्ध महासंघ के विस्तार के संबंध में और छत्तीसगढ़ के भूपेश सरकार के विभिन्न योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। 

इस दौरान भुवाल साहू उपकोषाध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगांव, दीपक साहू समाज अध्यक्ष तुमड़ीबोड़, मोहित पटेल, कोमल साहू युवा प्रकोष्ठ संयोजक, हेमंत साहू पूर्व मंडल उपाध्यक्ष तुमड़ीबोड़, वासु साहू, व घनश्याम साहू एनएसयूआई कार्यकर्ता तथा नारायण साहू, हेमंत साहू, केशव साहू, जिवधन वर्मा, रिमा साहू, तनु वर्मा, रूपलाल साहू, मुकेश साहू सहित सामाजिक व राजनीतिक कार्य कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट