राजनांदगांव

छग राज्य युवा आयोग ने किया शिक्षक शेख अफजल का सम्मान
09-Sep-2021 5:12 PM
छग राज्य युवा आयोग ने किया  शिक्षक शेख अफजल का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर।
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग एवं कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ और राजीव फैंस क्लब के संयुक्त आयोजन में वेसलियन स्कूल में राजीव गांधी सद्भावना एवं शिक्षक सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

इस दौरान खेलकूद में जिले का नाम रौशन करने वाले खिलाडिय़ों और खेल प्रशिक्षकों का सम्मान किया गया। साथ ही कोरोनाकाल में अपने जीवन की परवाह न करते लोगों की सेवा करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों का भी सम्मान किया गया। इसी कड़ी में कोरोना महामारी में भी बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा उपलब्ध कराने वाले शिक्षकों का भी सम्मान किया गया।

इस दौरान मोहला ब्लॉक के प्राथमिक शाला मुचर में पदस्थ शिक्षक शेख अफजल का उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रवीण जैन, धनेश पाटिला, हेमा देशमुख, जितेंद्र उदय मुदलियार, पदम कोठारी, कुलबीर सिंह छाबड़ा, हफीज खान, श्रीकिशन खंडेलवाल,  कुलदीप कुरंजेकर, अब्दुल कादिर कुरैशी, मो. सफर द्वारा शाल, श्रीफल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। 
छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग द्वारा मोहला ब्लॉक के शिक्षक शेख अफजल को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए सम्मानित किए जाने पर विधायक इंद्रशाह मंडावी, संजय जैन, एचआर सोम, भूपेश साहू, सतीश ब्यौहरे, रफीक अंसारी, पीआर झाड़े, दुर्गेश त्रिवेदी, रोहित कुमार अंबादे, राजेन्द्र कुमार देवांगन,  खोमलाल वर्मा,   राजकुमार यादव,  लोकेश सिंह ठाकुर,  मलेश मालेकर,  दीपक राजपूत, उमाशंकर दिल्लीवार,  किशनलाल यदु,  ज्योति उके,  शेख आहिल सहित अन्य शिक्षकों ने बधाई दी।
 


अन्य पोस्ट