राजनांदगांव

निगम ने आज पकड़े 12 मवेशी
09-Sep-2021 3:03 PM
निगम ने आज पकड़े 12 मवेशी

मवेशी मालिकों से 31 हजार वसूले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 9 सितंबर।
रोका-छेका अभियान के तहत नगर निगम सीमाक्षेत्र में निगम के कर्मचारी प्रतिदिन घुमंतू मवेशी पकडऩे एवं मवेशी मालिकों से संकल्प पत्र भराने का कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज 12 मवेशी पकड़े गए। गत् दो माह में निगम के कर्मचारी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 260 मवेशी पकड़े थे और उनमें से मवेशी छुड़ाने पर मवेशी मालिकों से 31 हजार रुपए अर्थदंड वसूला गया।

निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि शहर को साफ एवं स्वच्छ रखने तथा दुर्घटना मुक्त रखने, रोका-छेका संकल्प अभियान निगम सीमाक्षेत्र में चलाया जा रहा है। अभियान में लगे कर्मचारियों द्वारा प्रतिदिन आवारा पशुओं को पकडऩे तथा संकल्प पत्र भराने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन घुमंतू मवेशियों को पकडऩे की कार्रवाई की जा रही है। आज शहर के प्रमुख चौक-चौराहों गंज मंडी परिसर, इंदिरा नगर चौक, नंदई कुआ चौक, गंज लाइन क्षेत्र से 12 घुमंतु मवेशियों को पकड़ा गया। इसी प्रकार गत् दो माह जुलाई एवं अगस्त में 260 मवेशी शहर के विभिन्न क्षेत्रों से पकड़े गए थे। साथ ही मवेशियों का छुड़ाने में मवेशी मालिकों से 31 हजार रुपए अर्थदंड लिया गया, यह अभियान प्रतिदिन जारी रहेगी।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने निगम के मवेशी पकडऩे वाली टीम से कहा कि गणेश पर्व को ध्यान में रखते प्रतिदिन धरपकड़ अभियान चलाएं, ताकि दुर्घटना एवं यातायात बाधित होने से बचा जा सके। उन्होंने दुर्घटना से बचने मवेशी मालिक अपने जानवर को निर्धारित स्थल में बांधकर रखने तथा चौक-चौराहों व सडक़ों पर घूमने पशुओं को खुला न छोडऩे की अपील की है। उन्होंने कहा कि चौक-चौराहों व सडक़ों पर खुला घूमते पाए जाने पर पशुओं को नगर निगम के अमला द्वारा पकडक़र कांजी हाऊस में बंद कर नियमानुसार शुल्क व जुर्माना का भुगतान करने के उपरांत ही मुक्त कर संबंधित पशु पालकों को सौंपा जाएगा।


अन्य पोस्ट