राजनांदगांव

दुकान आबंटन में महापौर का बयान गलत-खेमिन
07-Sep-2021 6:07 PM
दुकान आबंटन में महापौर का बयान गलत-खेमिन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 सितंबर।
पार्षद खेमिन यादव ने जारी विज्ञप्ति में महापौर के बयान को गलत ठहराते कहा कि कमला कॉलेज दुकान निर्माण के समय दुकानदारों के साथ आयुक्त के पास 18 दुकानदारों का नाम दिया गया था। किन्हीं कारणवश चार दुकानदारों का नाम उस समय छूट गया था। उसके पश्चात पुन: दुकानदारों द्वारा तैयार किए गए 22 नामों को आयुक्त एवं महापौर के समक्ष ज्ञापन दिया गया।

पार्षद श्रीमती यादव ने कहा कि दुकान आबंटन के समय महापौर द्वारा 14 दुकानदारों को इस सूची से दुकान आबंटित किया गया है, बाकी बचे दुकानदारों को कहां से नाम लिया गया है, उसकी जानकारी नहीं है। महापौर व आयुक्त द्वारा लिखित में जानकारी लेने हेतु कोई जानकारी पार्षद को नहीं मांगी गई है। 

खेमिन यादव ने मांग की है कि बचे नौ दुकानदारों जो कि वर्षों से व्यवसाय कर रहे लोगों को दुकान से वंचित न करें। बचे नामों को शामिल कर दुकान आबंटन की प्रक्रिया पूर्ण की जाए। दुकान निर्माण के लिए पूर्व महापौर के द्वारा राशि स्वीकृत की गई थी। दुकान निर्माण प्रक्रिया वर्तमान महापौर व दुकान आबंटन की प्रक्रिया की जाए और हितग्राहियों को लाभ से वंचित न करें।
 


अन्य पोस्ट