राजनांदगांव

शिव की बैल जोड़ी ने मारी बाजी
07-Sep-2021 5:18 PM
शिव की बैल जोड़ी ने मारी बाजी

प्रतियोगिता देखने उमड़ी लोगों की भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 7 सितंबर।
पोला पर्व पर सोमवार को गंज लाइन में बैल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन बाल समाज गणेश उत्सव समिति एवं बजरंग व्यामशाला समिति द्वारा आयोजित किया गया। इस दौरान मेला का भी आयोजन किया गया। 

बाल समाज के पूर्व अध्यक्ष सूर्यकांत जैन ने बताया कि बरसते पानी के बीच भी रोमांचक बैल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। इसमें 13 बैल जोड़ी ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता लखोली नाका से शुरू होकर तिरंगा चौक में समाप्त हुई। प्रतिभागी बैलों एवं पशुपालकों को नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया। जिसमें शिव नेताम की बैल जोड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं द्वितीय सोनकर की बैल जोड़ी ने स्थान प्राप्त किया। साथ ही अन्य प्रतिभागी बैल दौड़ में हिस्सा लिया। सभी को नगद पुरस्कार प्रदान किया गया। 

उक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए महेश अग्रवाल, कैलाश राठी, विकास अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, संतोष हटवार, लल्ली जैन, संतोष हुंका, बिसन अग्रवाल, पवन डागा, नंदू भूतड़ा, रतन गांधी, अनीश जैन आदि सक्रिय रहे।
 


अन्य पोस्ट