राजनांदगांव

2280 मीट्रिक टन यूरिया खाद जिले के लिए मिला
06-Sep-2021 6:28 PM
2280 मीट्रिक टन यूरिया खाद  जिले  के लिए मिला

राजनांदगांव, 06 सितंबर। राजनांदगांव जिला के लिए 2280 मीट्रिक टन यूरिया खाद का रेक रविवार को प्राप्त कर लिया गया है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर एक दिन पहले ही इफको कंपनी को जिले के सहकारी संस्थाओं के लिए पूरा खेप प्रदान करने के लिए कहा गया था। किसानों के उर्वरक की मांग को देखते शासन द्वारा यूरिया खाद उपलब्ध कराया गया है।

 


अन्य पोस्ट