राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 सितंबर। पूर्व सांसद एवं जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने प्रदेश सरकार द्वारा भाजपा के खिलाफ मनगढ़त आरोप लगाने पर पलटवार करते कहा कि कांग्रेस द्वारा अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए कांग्रेस की यह कोशिश सफल नहीं होगी।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश के बस्तर में भाजपा के तीन दिवसीय चिंतन शिविर और प्रदेश भाजपा के तमाम नेताओं की दिखी एकजुटता से कांग्रेस बुरी तरह डरी हुई है। जनता से की गई वादाखिलाफी और अपनी असफलता को छिपाने के लिए कोई शिगुफा नहीं मिल रहा है। ऐसे में लगातार झूठ बोलकर, नफरत और घृणा फैलाकर कांग्रेस मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।
श्री यादव ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस की पत्रवार्ता में नेताओं के बयान उलटा चोर कोतवाल को डांटे जैसा है। वास्तव में समूचे देशभर में सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल घूम-घूम कर जिस तरह नफरत फैला रहे हैं। वैसा उदाहरण कभी अन्य दल में देखने को नहीं मिला है। आज तक न तो भूपेश बघेल ने अपने पिता के हिन्दूद्रोही, श्रीराम द्रोही बयानों पर कभी शर्मिंदगी व्यक्त की और न ही कभी कोई खेद जताया। जैसा जातिगत द्वेष सीनियर बघेल फैला रहे हैं, ऐसी नफरतों का कांग्रेस का इतिहास रहा है।