राजनांदगांव
ढोलपिट्टा की बैगा जनजाति को मिला वन अधिकार पट्टा
03-Sep-2021 5:41 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 सितंबर। छुईखदान विकासखंड के देवपुरा ग्राम पंचायत के सुदूर वनांचल ग्राम ढोलपिट्टा के निवासी विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के चेहरों पर एक अलग ही उमंग और उत्साह है। यह खुशी है शासन की ओर से ढोलपिट्टा गांव के बैगा जनजाति को वन अधिकार पट्टा मिलने की। ढोलपिट्टा में बैगा परिवारों को लगभग 5-5 एकड़ का वन अधिकार पट्टा प्रदाय किया गया है। जिसमें 29 हितग्राहियों को प्रदाय लगभग 145 एकड़ में भूमि सुधार कार्य 36 लाख 25 हजार रुपए का डीएमएफ मद से व्यय कर खेत निर्माण किया गया है। जिसमें बैगा परिवारों द्वारा फसल ली जा रही है। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के नेतृत्व में विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा पर ध्यान केन्द्रित करते विकास कार्य किए जा रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे