राजनांदगांव
छात्राओं को दिलाई स्वच्छता की शपथ
02-Sep-2021 7:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
खैरागढ़, 2 सितंबर। नगर के शासकीय कन्या शाला में छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। केंद्र एवं राज्य द्वारा 1 सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।
कन्या शाला परिसर से प्राचार्य साधना अग्रवाल ने छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके पूर्व संस्था के व्याख्याता कमलेश्वर सिंह ने छात्राओं को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए कहा कि आप अपने स्वच्छता संबंधी ताकत को पहचाने स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया आपके द्वारा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में सहायक सिद्ध होगा। आसपास का वातावरण घर और बाहर सार्वजनिक क्षेत्रों और शैक्षणिक संस्थानों एवं आसपास के परिसरों को साफ रखना और लोगों को इसके लिए लगातार प्रेरित करना ही स्वच्छता अभियान की परिभाषा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे