राजनांदगांव
कृष्ण लीला से मिलती है हमें सीख- हेमा
01-Sep-2021 6:51 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 1 सितंबर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गठुला में ग्रामीणों द्वारा जन्माष्टमी महोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर महापौर हेमा देशमुख ने भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना कर ग्रामीणों को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीला से हमें अनेक सीख मिलती है। उन्होंने सत्य पर चलने का मार्ग बताया। वे महाभारत में सत्य का साथ देकर पांडवों को कौरवों के असत्य से विजयी दिलाई तथा बुराई के प्रतीक अनेक राक्षसों का इनके द्वारा वध किया गया। श्रीकृष्ण द्वारा दी गयी सीख जीवन की हर परिस्थिति के लिए प्रासंगिक है।
कार्यक्रम में आयोजन समिति द्वारा महापौर का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। इस अवसर पर एल्डरमेन प्रभात गुप्ता सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे