राजनांदगांव

160 लोगों ने लगवाया वैक्सीन
01-Sep-2021 6:14 PM
160 लोगों ने लगवाया वैक्सीन

राजनांदगांव, 1 सितंबर। ग्राम पंचायत आरला के सरपंच खेमदास साहू ने लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाते 31 अगस्त को सामदायिक भवन आरला में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हेल्थ वैलनेस  सेंटर बेलटिकरी (सुरगी) की टीम द्वारा गांव की महिलाओं-पुरूषों एवं युवाओं का टीकाकरण किया गया। शिविर में आरएचओ संजय सोनी, लक्ष्मी देशमुख, सीएचओ सरिता निषाद, एनएम  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ईश्वरी साहू, नंदेश्वरी, मितानिन दुर्गा साहू एवं अन्य ने अपनी सेवाएं दी। 
सरपंच साहू ने बताया कि शिविर में कुल 160 लोगों को वैक्सीन लगाया।

 


अन्य पोस्ट