राजनांदगांव

शराब तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार
31-Aug-2021 7:42 PM
शराब तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 अगस्त।
कार से महाराष्ट्र निर्मित  शराब की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को छुरिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते रिमांड पर लिया गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी चंदन सिंह (26) और शेरसिंह (23) दोनों निवासी ग्राम बम्हनी चारभांठा के रहने वाले हैं। दोनों आरोपी 29 अगस्त को कार क्रमांक सीजी-04-एचडी 3819 में महाराष्ट्र निर्मित 5 पेटी देशी शराब परिवहन कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गौटियाटोला के पास नाकाबंदी की। पुलिस को देख दोनों आरोपी गाड़ी छोडक़र भाग खड़े हुए। इन आरोपियों को 30 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। जब्त की गई शराब की कीमत 15 हजार 600 रुपए आंकी गई है।
 


अन्य पोस्ट