राजनांदगांव

शिक्षक के लिए प्री-पात्रता परीक्षा में शिक्षित बेरोजगार हुए शामिल
29-Aug-2021 7:43 PM
शिक्षक के लिए प्री-पात्रता परीक्षा में शिक्षित बेरोजगार हुए शामिल

साढ़े सात हजार ने कराया था पंजीयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 अगस्त।
शिक्षक बनने के लिए आज जिलेभर के शिक्षित बेरोजगारों ने परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर प्री पात्रता की परीक्षा दी। रविवार को जिलेभर के स्कूलों और कॉलेजों में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। आज परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। जिसमें प्री. बीएड की परीक्षा सुबह 10.15 से 12.15  बजे आयोजित की गई। वहीं प्री. डीएलईडी की परीक्षा दोपहर 2.15 से 4.15 बजे तक आयोजित होगी। 

सुबह पहली पाली में परीक्षार्थियों को कोरोना संक्रमण के प्रोटोकाल के तहत मास्क अनिवार्य किया गया था। इसी तरह मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अथवा इलेक्ट्रॉनिक घड़ी भी परीक्षा केंद्र में रोक लगाई गई थी। वहीं परीक्षा केंद्र में एक घंटा पूर्व परीक्षार्थियों को अपने मुख्य प्रवेश पत्र के साथ व्यक्तिगत पहचान की जांच कराना पड़ा इसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार व्यापमं द्वारा आयोजित दोनों परीक्षाओं के लिए शासकीय दिग्विजय कॉलेज की प्राचार्य डॉ. बीएन मेश्राम को समन्वयक बनाया गया है। सहायक समन्वयक के रूप में डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. अंजना ठाकुर, डॉ. शबनम खान तथा अनिता बक्शी को जवाबदारी सौंपी गई। 
 


अन्य पोस्ट