राजनांदगांव

शिवप्रसाद ठाकुर
28-Aug-2021 6:22 PM
शिवप्रसाद ठाकुर

राजनांदगांव, 28 अगस्त। शासकीय प्राथमिक शाला जैतगुड़ा (छुरिया) के सेवानिवृत्त प्रधानपाठक शिवप्रसाद ठाकुर का बीते दिनों निधन हो गया। वे लगभग 68 वर्ष के थे तथा कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। उनका अंतिम संस्कार उनके गृहग्राम सिंगपुर (पदुमतरा) में किया गया। वे गायत्री शक्तिपीठ डोंगरगांव तथा राजनांदगांव में परिव्राजक के रूप में काफी लंबे समय तक सेवा देने वाले खेमसिंह के पिताश्री थे। गायत्री परिवार के परिजन सहित ग्रामवासी व परिजन शामिल हुए। वे अपने पीछे दो पुत्र तथा दो पुत्रियों का भरापूरा परिवार छोड़ गए। 
 


अन्य पोस्ट