राजनांदगांव

ताजातरीन घटनाओं पर रंगोली-पेंटिंग बनाकर संदेश देती कलाकार
26-Aug-2021 12:52 PM
ताजातरीन घटनाओं पर रंगोली-पेंटिंग बनाकर संदेश देती कलाकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 अगस्त।
रक्षाबंधन के खास मौके पर शहर की पायल अग्रवाल ने रंगोली के जरिये आकर्षक कलाकृति तैयार की। भाई-बहन के अटूट रिश्ते को रंगोली से सजावट कर अपनी भावनाओं को लोगों तक संदेश के तौर पर पहुंचाया। इंजीनियरिंग में दक्ष पायल को ताजातरीन घटनाओं और विशेष अवसरों पर खास पेंटिंग से तरीफें मिलती है।


अन्य पोस्ट