राजनांदगांव

निजी स्कूल न करें मनमानी, छात्रों को दें टीसी-एनएसयूआई
25-Aug-2021 5:48 PM
निजी स्कूल न करें मनमानी, छात्रों को दें टीसी-एनएसयूआई

राजनांदगांव, 25 अगस्त। एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र सौंपकर छात्र-छात्राओं की समस्याओं को रखा। 
एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष राजा यादव ने बताया कि जिले के समस्त महाविद्यालयों में एडमिशन की शुरूआत हो चुकी है, किन्तु कक्षा 12वीं पास छात्र-छात्राओं को कुछ निजी स्कूल टीसी देने रूकावट उत्पन्न कर रहे हैं।  एनएसयूआई प्रदेश संयोजक विक्रांत शुक्ला ने बताया कि लगातार छात्रों की शिकायत आ रही है कि निजी स्कूल फीस के कारण एवं अन्य किसी कारणों से छात्रों को टीसी नहीं  दे रहे हैं, जो कि अनुचित है। जल्द से जल्द इस समस्या का निराकरण किया जाना चाहिए।

इस दौरान मुख्य रूप से  एनएसयूआई   जिला उपाध्यक्ष राजा यादव, प्रदेश संयोजक विक्रांत शुक्ला,  संजय सिन्हा, सतीशए उज्जवल, निर्मलकर शिशिर राठौर, यमन, मयंक आदि उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट