राजनांदगांव

गौठान में लगाएं छायादार-फलदार पौधे, स्वीकृत कार्यों को जल्द शुरू करने के निर्देश
24-Aug-2021 5:17 PM
गौठान में लगाएं छायादार-फलदार पौधे, स्वीकृत कार्यों को जल्द शुरू करने के निर्देश

जिपं सीईओ ने गौठानों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 24 अगस्त। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर ने शासन की सुराजी ग्राम योजना के क्रियान्वयन हेतु ग्राम सांकरा, धीरी और मोखला के गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने सांकरा गौठान में पानी निकासी की व्यवस्था, गौठान भूमि समतलीकरण, वर्मी टैंक में पेन्ट, गौठान में वर्क शेड और पशु विचरण अनुसार विभाजन तार फेंसिंग करने एवं पशुओं के आराम करने के लिए शेड निर्माण करने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ श्री चंद्राकर ने गौठान में आजीविका गतिविधि शुरू करने के साथ ही अन्य कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने धीरी गौठान में छायादार एवं फलदार वृक्ष लगाने के लिए कहा।

जिला पंचायत सीईओ श्री चंद्राकर ने सांकरा, धीरी, मोखला में गोबर खरीदी व वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन की जानकारी ली एवं अधिक से अधिक वर्मी कम्पोस्ट विक्रय के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिला समूह को आजीविका गतिविधि से जोड़ते हुए, उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी आरईएस श्री बघेल को मोखला गौठान में स्वीकृत कार्यों को शीघ्र आरंभ करते हुए पूर्ण करने के निर्देश को दिए।

निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ श्री ओझा, एसडीओ श्री बघेल, तकनीकी सहायक, कृषि विभाग के अधिकारी, पशु चिकित्सक, गौठान समिति, सरपंच, सचिव, रोजगर सहायक अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट