राजनांदगांव

वार्डों सामाजिक सुरक्षा पेंशन शिविर आज से
20-Aug-2021 6:55 PM
वार्डों सामाजिक सुरक्षा पेंशन शिविर आज से

राजनांदगांव,  20 अगस्त। नगर के सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते नगर निगम द्वारा प्रतिमाह पेंशन का भुगतान वार्डों में शिविर लगाकर किया जाता है। 
इसी कड़ी में हितग्राहियों को पेंशन भुगतान के लिए वार्डों में 17 अगस्त से 8 सितंबर तक सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत कल 21 अगस्त को वार्ड नं. 47 हेतु पार्षद कार्यालय मोहारा व वार्ड नं. 51 हेतु सामुदायिक भवन हरदी, 23 को वार्ड नं. 49 हेतु  पार्षद कार्यालय मोहड व वार्ड नं. 50 हेतु सार्वजनिक मंच गौठान सिंगदई एवं 24 को वार्ड नं. 42 व 43 हेतु  आंगनबाड़ी भवन फिरंतीन मंदिर के पास राजीव नगर व वार्ड नं. 46 हेतु हनुमान मंदिर बसंतपुर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 
उक्त जानकारी देते नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने वार्डों में आयोजित शिविर में उपस्थित होकर लाभ लेने की अपील की है।
 


अन्य पोस्ट