राजनांदगांव

आधी रात ट्रक जलकर खाक
07-Aug-2021 2:47 PM
आधी रात ट्रक जलकर खाक

 

सीसीटीवी फुटेज के जरिये मामले की जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अगस्त।
शहर से सटे हल्दी वार्ड में बीती रात एक 14 चक्के ट्रक जलकर खाक हो गई। घटना करीब रात डेढ़ बजे की है। सुरगी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक हल्दी के सुलभ शौचालय के पास इंद्रकुमार सोनकर नामक व्यक्ति की 14 चक्के की ट्रक खड़ी थी। एकाएक ट्रक में आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह अब तक सामने नहीं आई है। सुरगी पुलिस चौकी प्रभारी शक्ति सिंह सीसीटीवी के जरिये मामले की छानबीन कर रहे हैं।

पुलिस का कहना है कि अब तक घटना की वजह स्पष्ट नहीं हुई है। पुलिस असामाजिक तत्वों की संलिप्तता को लेकर भी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आधी रात के ट्रक के जलने की खबर से पूरे वार्ड में खलबली मच गई। ट्रक मालिक से पुलिस कारोबार संबंधी रंजिश के आधार पर भी जांच कर रही है। हालांकि मालिक ने अब तक पुलिस को किसी के साथ दुश्मनी नहीं होने की जानकारी दी है। वहीं आसपास के इलाकों के बदमाशशुदा व्यक्तियों के संबंध में भी जानकारी जुटाते हुए पुलिस जांच कर रही है। यहां यह बता दें कि गुजरे एक साल के भीतर खड़ी ट्रक के आग के चपेटे में आने से खाक होने की यह दूसरी घटना है। पुलिस मामले की जांच करते हुए आगजनी के तकनीकी के कारणों का भी पता लगा रही है।


अन्य पोस्ट