राजनांदगांव

विधायक दलेश्वर ने की 2 लाख अनुदान राशि की घोषणा
03-Aug-2021 4:31 PM
विधायक दलेश्वर ने की 2 लाख अनुदान राशि की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 3 अगस्त।
डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू गत् एक अगस्त को कन्हारपुरी वार्ड नं. 34 तिरंगा चौक स्थित प्राचीन गोरका परहिन शिव मंदिर में विराजित भोलेनाथ का दर्शन किया। इस दौरान महापौर हेमा देशमुख, भारत भूषण पांडेय, पार्षद महेश साहू समेत अन्य कांग्रेसी शामिल थे। 

इस अवसर पर समिति के सदस्यों की मांग पर शेड निर्माण कराए जाने के लिए विधायक ने 2 लाख रुपए अनुदान राशि की घोषणा की। समिति के सदस्यों ने विधायक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष सोहनलाल साहू, कामता साहू, अशोक साहू, पैतराम साहू, चैतराम साहू, संतोष साहू, ब्रम्हा रजक, आनंद साहू, रेखलाल साहू, युसुफ  खान, मोहन साहू, महेश साहू, शेखर साहू, खेमलाल साहू, सोहन साहू, अनिल साहू, टहल क्षत्रिय आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी समिति के सचिव ताराचंद साहू ने दी।
 


अन्य पोस्ट