राजनांदगांव

रोजगार-बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर प्रदर्शन
02-Aug-2021 4:21 PM
रोजगार-बेरोजगारी भत्ता की मांग को लेकर प्रदर्शन

भाजपा ने प्रदेश सरकार पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अगस्त।
भाजपा ने रविवार को प्रदेश सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते प्रदर्शन किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को महावीर चौक में प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार से युवाओं के लिए रोजगार और बेरोजगारी भत्ते की मांग की। 
भाजपा नेताओं ने कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेस ने रोजगार और बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार अपना वादा भूल गई। अब न तो युवाओं के लिए रोजगार के कोई अवसर बन रहे हैं न ही बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है। इसके विरोध में भाजपा ने सांकेतिक प्रदर्शन करते राज्य सरकार को वादा याद दिलाया।  प्रदर्शन के दौरान भाजपा शहर अध्यक्ष अतुल रायजादा, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु, कन्हैया साहू, पारस वर्मा, नागेश यदु, चंद्रभान जंघेल समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
 


अन्य पोस्ट