राजनांदगांव

शिवनाथ नदी से सोमवार को निकलेगी कांवड़ यात्रा
01-Aug-2021 7:44 PM
शिवनाथ नदी से सोमवार को निकलेगी कांवड़ यात्रा

राजनांदगांव, 1 अगस्त। बीएसएनएल कार्यालय के बाजू जीई रोड स्थित सिद्धपीठ श्री बागेश्वर महादेव मंदिर में कल सावन सोमवार को कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
कावड़ यात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा शिवनाथ नदी मोहारा से मंदिर तक कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। मंदिर समिति के पंकज गुप्ता, आशीष गुप्ता, विजय गुप्ता ने बताया कि कावड़ यात्रा सोमवार को सुबह 5 बजे मोहारा स्थित शिवनाथ नदी से प्रारंभ होगी। यह यात्रा शहर के मध्य मार्ग से होते हुए श्री बागेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर पंचमुखी भगवान श्री बागेश्वर महादेव का जलाभिषेक करने के पश्चात भगवान का विशेष श्रृंगार कर महाआरती कर प्रार्थना की जाएगी। 

 


अन्य पोस्ट