रायपुर

रायपुर, 11 फरवरी। उत्तर भारत समाज कल्याण समिति छुइयां छठ तलाब हीरापुर के वरिष्ठ संरक्षक सदस्य अनिल सिंह ने अपने निवास स्थान पर सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया जिसमें समाज के सभी सम्मानीय सदस्यों ने परिवार सहित अपनी उपस्थिति दी और ईश्वर को आभार व्यक्त किया कि छत्तीसगढ़ राज्य अब धीरे धीरे कोरोना मुक्त प्रदेश हो रहा है इस आस्था के स्वरूप में सुंदरकांड पाठ का आयोजन समाज की और से रखा गया अनिल सिंग ने इसके लिए सभी जागरूक जनता और प्रशासन के साथ मीडिया का भी आभार व्यक्त किया जिनोहने अपनी जिंदगी को झोखिम में डालकर आम जनता की सेवा की।अनिल सिंह ने आवाहन किया कि अभी भी हम सब को सतर्क रहना है और सभी को सावधानियां बरतनी हैं ताकि हमसब सुरक्षित रहें। उपस्थित भजन मंडली सदस्य- अनिल मिश्रा,राम विलास सिंह,जे.पी.सिंह,अमलेश सिंह,नीरज सिंह,गौरव द्विवेदी, अजय,पंडित यदुमंश मणि त्रिपाठी,नीतू सिंह, रूबी सिंह, श्रुति सिंह,आस्था ठाकुर, मीना ठाकुर।