रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 29 जनवरी। विषमता का विषाणु शीर्षक से जारी वैश्विवक असमानता रिर्पोट विगत दिवस ऑक्सफेम द्वारा जारी की गयी।
इस अवसर पर आनंद शुक्ला ने कहा असमानता रिर्पोट ऑ1सफेम की असमानता को कम करने के प्रयासों का एक हिस्सा है। यह रिपोर्ट वैश्विक स्तर पर असमानता का विश्लेषण करने का प्रयास करती है।
स्वास्थ्य अधिकार विशेषज्ञ डॉ. योगेश जैन ने कहा कि इस महामारी ने हमें सिखाया कि जन स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की नितांत आवश्यकता है। इस अवसर पर प्रदीप शर्मा ने कहा कि स्थानीय से लेकर वैश्विक स्तर तक परिवर्तन लाने की जरूरत है।
ऑक्सफेम इंडिया के मुख्य कार्यकारी अमिताभ बेहार का मानना है कि कोरोना महामारी ने पहले से मौजूद आर्थिक, जातिगत, सामाजिक लैंगिक दूरियों को बढ़ाया है। इस रिर्पोट में ऑक्सफेम ने 79 देशों के 295 अर्थशास्त्रियों द्वारा नए वैश्विक सर्वेक्षण को कमीशन किया जिसमें 87 प्रतिशत की आशंका है कि महामारी के कारण उनके देश में असमानता तेजी से बढ़ेगी। कार्यक्रम में शहर की संस्थाओं के प्रमुख, बुद्धिजीवी शामिल रहे।