रायपुर

एनीकट के निर्माण में अनियमितता, 4 ईई समेत 7 अफसरों को नोटिस
29-Jan-2021 6:09 PM
एनीकट के निर्माण में अनियमितता, 4 ईई समेत 7 अफसरों को नोटिस

नादिया एनीकट का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 29 जनवरी। राजनांदगांव के कोतरी नदी में नादिया एनीकट  के निर्माण में अनियमितता पाए जाने पर चार कार्यपालन यंत्री को नोटिस जारी किया गया है। तीन अन्य अफसरों को आरोप पत्र जारी किया गया है।

बताया गया कि पांच साल पहले  राजनांदगांव जिले के कोतरी नदी पर नादिया नेडगांव एनीकट का निर्माण हुआ था। यह निर्माण कार्य 26 मई 2015 को पूरा हुआ। एनीकट की गुणवत्ता में कमी पाई गई, और यह क्षतिग्रस्त भी हो गया। इसकी शिकायत की जांच हुई। एनीकट का निर्माण दुर्ग के ठेकेदार मेसर्स छगनलाल गुप्ता ने किया था। इस पूरी योजना पर 3 करोड़ 91 लाख 73 हजार रुपये खर्च किया गया।

बताया गया कि एनीकट के निर्माण में अनियमितता पर जल संसाधन विभाग ने चार कार्यपालन यंत्री डीसी जैन, एसके टीकम, आरपी साब और डीएम बुर्डे को नोटिस जारी किया गया। इन कार्यपालन यंत्रियों द्वारा निर्माण एजेंसी को 3 करोड़ 34 लाख 94 हजार रुपये का भुगतान किया गया था। इसके अलावा एसडीओ एसके त्रिवेदी, उपअभियंता एसएल साहू और वीके सोनी को आरोप पत्र जारी किया गया है।


अन्य पोस्ट