रायपुर
एनआईटी की सुपर्णा ने रजत पदक जीता
28-Jan-2021 7:31 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 28 जनवरी। अप्लाइड जियोलॉजी विभाग, एनआईटी रायपुर की छात्रा सुपर्णा बिटसोका ने राष्ट्रीय पर्यावरण युवा मंच में राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा प्रतियोगिता में रजत पदक जीता है। इस कार्यक्रम के अंतिम दौर को 26 जनवरी 2021 को मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज ने वर्चुअल मोड में होस्ट किया था। भारत भर के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित प्रतिभागियों ने दिए गए विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किए और निर्णय प्रसिद्ध पर्यावरणविदों, सेवानिवृत्त विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति और वरिष्ठ प्रोफेसरों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रकाश जावड़ेकर, केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री, शामिल रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे