रायपुर

किसान आत्महत्या, परिवारवालों को 25 लाख सहायता दी जाए-भाजपा
25-Jan-2021 5:18 PM
किसान आत्महत्या, परिवारवालों को 25 लाख सहायता दी जाए-भाजपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जनवरी।
प्रदेश भाजपा ने आमदी (अभनपुर) में आत्महत्या कर अपनी जान देने वाले किसान के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तुरंत देने की मांग राज्य सरकार से की है। 

भाजपा नेता पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गौरीशंकर श्रीवास ने मीडिया से चर्चा में आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार किसान मामलों पर सिर्फ ढिंढोरा पीटने लगी है। वहीं फर्जी आंकड़ों के साथ लगातार दुष्प्रचार करने में लगी है। जबकि प्रदेश के किसान कर्ज न चुका पाने के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। 

उन्होंने बताया कि भाजपा के 3 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने हाल ही में आमदी गांव पहुंचकर आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार वालों से चर्चा की। इस दौरान यह बात सामने आई कि संबंधित किसान ने अपनी पुत्री की शादी के नाम पर अलग-अलग चार जगहों से करीब सवा लाख रुपये लोन उठाया था। इसके अलावा उसने साहूकारों से भी 50 हजार कर्ज लिया था। इसके अलावा किसान पर परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेदारी थी। 
 


अन्य पोस्ट