रायपुर

वुमंस लीग फुटबॉल चैंपियनशिप 23 से
22-Jan-2021 5:12 PM
वुमंस लीग फुटबॉल चैंपियनशिप 23 से

रायपुर, 22 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 23 से 27 जनवरी तक रायपुर जिला फुटबॉल संघ द्वारा सप्रे शाला मैदान में वुमंस लीग फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि महापौर एजाज ढेबर, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह छाबड़ा, साई प्रभारी गीता पंत एवं जितेन्द्र अग्रवाल अध्यक्ष खेल एवं युवा कल्याण विभाग शामिल रहेगें। 

रायपुर जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष मुश्ताक अली प्रधान ने बताया कि स्पर्धा के तहत फुटबॉल संघ  सप्रे शाला मैदान में 10 टीमों की लीग स्पर्धा कराने जा रहा है।
इसका उद्घाटन शनिवार को दोपहर 1.30 बजे होगा। वुमंस लीग फुटबॉल चैंपियनशिप के तहत पहला मैच स्र्पोट्स डिपार्टमेंट बी विरुद्ध युनाइटेड फुटबॉल क्लब के बीच होगा। दूसरा मैच स्र्पोट्स डिपार्टमेंट, विरूद्ध कोटा एफसीएबी के बीच होगा। तीसरा मैच जेएल, फुटबॉल क्लब विरूद्ध कोटा एफसीए तथा चौथा मैच शेरा जूनियर एफ सी विरूद्ध युनाइटेड एफसीए के बीच होगा।

 


अन्य पोस्ट