रायपुर

कुतुब शाह वली का उर्स कल से, 8 को लंगर
24-Jan-2026 7:21 PM
कुतुब शाह वली का उर्स कल से, 8 को लंगर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 जनवरी। शहर के कुतुब और पूरे प्रदेश में चिराग वाले बाबा साहब के नाम से प्रसिद्ध हजऱत कुतुब शाह वली का उर्स मुबारक 25 जनवरी से  परम्परागत तरीके से मनाया जाएगा है। यहां यह उल्लेखनीय है कि हजऱत सैय्यद कुतुब शाह की दरगाह में सभी धर्म एवं वर्ग के लोग अपनी मुरादों को लेकर आते हैं एवं बाबा साहब का आशीर्वाद लेकर जाते है। उर्स के अवसर पर पूरे राज्य ही नहीं अपितु आसपास के राज्यों से भी लोग अपनी आस्था प्रकट करने के लिए आते हैं।

 इस अवसर पर हलवाई लाईन की गली को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। रविवार शाम 5.00 बजे परचम कुशाई (ध्वजारोहण) से उर्स की शुरूआत होगी। 26 जनवरी को शाही संदल  हाजी शेख मजीद कुतुबी के छोटापारा निवास से निकलकर शहर का गश्त करते हुए दरगाह पहुंचेगी। जहाँ मगरीब की नमाज के पहले शहर की मस्जिदों के इमाम एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में चादरपोशी की जाएगी ।  रात्रि 9 बजे दरगाह के समीप कुरान शरीफ का विशेष पाठ का विशेष कार्यक्रम रखा गया है।  इसमें रायपुर शहर के मस्जिदों के इमाम  एवं नातख्वां, मौलाना कुरान शरीफ सुनाएंगे।  27 जनवरी की रात 10 बजे महफिले शमा (कब्बाली) में  शावेज शाफेज़ वारसी   28 जनवरी को रात 10 बजे कव्वाल तस्लीम हसनैन नियाजी  29 जनवरी को रात्रि 9 बजे  मुकामी फनकार पद्मश्री मदन चौहान  और असलम रायपुरी अपना कलाम पेश करेंगे।

30 जनवरी को शाम 7 बजे शाही संदल जुलूस व चादर मरहूम शेख अजीज कुतुबी के मकान राजातालाब, रायपुर से निकलकर  दरगाह पहुंचेगा। रात्रि 10 बजे शमा महफिल में हाजी मुकर्रम वारसी भोपाल अपने कलाम पेश करेंगे। 01 फरवरी को शाम 7 बजे शाही संदल व चादर हलवाई लाईन से निकलकर शहर का गश्त करते हुए हजरत सैय्यद बाबा र.अ. बूढापारा कर्मचारी भवन पहुंचेगी। 08 फरवरी को शाही आम लंगर (विशाल भंडारा) व शाही दस्तार बंदी प्रात: 11 बजे से दरगाह परिसर मे रखा गया है।


अन्य पोस्ट