रायपुर
रायपुर, 22 जनवरी। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह की अध्यक्षता में आज जिला निवेश प्रोत्साहन समिति की द्वितीय बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में हुई। बैठक की शुरुआत एम.एस. पैकरा, मुख्य महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र रायपुर द्वारा समस्त विभागीय अधिकारियों के परिचय तथा उद्योग विभाग से संबंधित जानकारी प्रस्तुत करते हुए की गई। इस अवसर पर बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले में स्थापित 97 उद्योगों के माध्यम से कुल 1,059.53 करोड़ रुपये का पूंजी निवेश हुआ है, जिससे 2464 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त हुआ है। कलेक्टर डॉ. सिंह ने उद्योग स्थापना हेतु शासकीय भूमि हस्तांतरण से संबंधित लंबित 13 प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए।बैठक में नगर एवं ग्राम निवेश विभाग के संयुक्त संचालक विनित नायर ने सुझाव दिया कि उद्योग स्थापना से पूर्व निजी भूमि क्रय करते समय भूमि के विवादित अथवा अवैध होने की जानकारी अवश्य ली जाए।


