रायपुर

वोटर लिस्ट विवाद, 56 नाम कटने पर तहसील तक पहुंचा मामला
24-Jan-2026 10:36 PM
वोटर लिस्ट विवाद, 56 नाम कटने पर तहसील तक पहुंचा मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 24 जनवरी। बलरामपुर जिले के राजपुर में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ग्राम कोदौरा में मुस्लिम समाज के लगभग 56 लोगों के नाम मतदाता सूची से काटे जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया।

मामले को लेकर मुस्लिम समाज के कुछ लोग भाजपा के एक बूथ अध्यक्ष और बीएलओ को वाहन में बैठाकर तहसील कार्यालय जानकारी लेने के लिए ले गए। सूचना मिलने पर भाजपा के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और जिस वाहन से दोनों को लाया जा रहा था, उसे राजपुर व्यवहार न्यायालय के पास रोक लिया गया, जहां जमकर हंगामा हुआ।

विवाद बढ़ता देख पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद स्थिति स्पष्ट हुई। बताया गया कि ग्राम कोदौरा में मुस्लिम समाज के करीब 56 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काटे जाने की प्रक्रिया चल रही है, जिसको लेकर समाज के लोग आशंकित हैं। उनका कहना है कि वे लंबे समय से उसी गांव में निवास कर रहे हैं, इसके बावजूद उनके समाज को ही टारगेट किया जा रहा है।

मुस्लिम समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि 56 लोगों के नाम काटने के लिए फार्म-7 भरे गए हैं, जिनमें यह दर्शाया गया है कि संबंधित मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं। आरोप है कि सभी फार्मों में एक ही व्यक्ति के हस्ताक्षर हैं। इससे समाज में भय और असंतोष का माहौल बन गया है।

ग्रामीणों के अनुसार, भाजपा के बूथ अध्यक्ष एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, जो बीएलओ का कार्य भी कर रही हैं, को गांव के लोग तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय तक जानकारी लेने ले गए थे। वहीं, यह भी बताया जा रहा है कि भाजपा के बूथ अध्यक्ष को दबाव बनाकर और डराकर वाहन में बैठाया गया था।इस मामले में गांव के सरपंच पति ने बताया कि शासन स्तर से एक विशेष फॉर्म प्राप्त हुआ था, जिसके बाद नाम काटने की प्रक्रिया शुरू हुई और उसी के चलते यह स्थिति बनी है।

वहीं भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष का कहना है कि एसआईआर प्रक्रिया के तहत अपात्र लोगों के नाम हटाए जाएंगे, लेकिन पात्र मतदाताओं के नाम किसी भी स्थिति में नहीं काटे जाएंगे।

 उन्होंने कहा कि जो लोग गलत हैं, वही डर रहे हैं।

फिलहाल, पुलिस व प्रशासन की निगरानी में मामला शांत है, वहीं मतदाता सूची से नाम कटने को लेकर ग्रामीणों में अभी भी असमंजस और चिंता बनी हुई है।


अन्य पोस्ट