रायपुर

सैकड़ों किसान कल दिल्ली रवाना होंगे, नए कृषि कानून का विरोध
22-Jan-2021 1:55 PM
 सैकड़ों किसान कल दिल्ली रवाना होंगे, नए कृषि कानून का विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 जनवरी। प्रदेश के सैकड़ों किसान कल यहां से दिल्ली रवाना होंगे। इसके पहले छत्तीसगढ़ किसान सभा, आदिवासी एकता महासभा सहित छत्तीसगढ़ किसान आंदोलन से जुड़े घटक संगठनों द्वारा पूरे प्रदेश में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस दौरान कॉर्पोरेटपरस्त कृषि कानून वापस लेने और फसल की सी-2 लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने का कानून बनाने की मांग की जाएगी। दिल्ली में वे सभी किसान गणतंत्र परेड में शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ किसान सभा अध्यक्ष संजय पराते, महासचिव ऋ षि गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी किसान गणतंत्र परेड आयोजित किए जा रहे हैं। सभी स्थानों पर ये परेड सरकारी कार्यक्रमों के बाद आयोजित किए जाएंगे। केंद्र सरकार द्वारा इन कानूनों के अमल पर डेढ़ साल तक रोक लगाने की बात को धोखाधड़ीपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि इससे साफ है कि इन कानूनों में पोल ही पोल है, लेकिन इसके बावजूद यह सरकार उसे लागू करने पर तुली हुई है।

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा केंद्र सरकार की घोषणा को ठुकराए जाने का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा है कि किसान विरोधी इन कानूनों की वापसी ही एकमात्र विकल्प है। इस आंदोलन में डेढ़ सौ से ज्यादा किसानों ने अपनी शहादत दी है और ये शहादतें व्यर्थ नहीं जाएगी और अंतिम सांस तक खेती-किसानी को बर्बाद करने वाले इन कॉर्पोरेटपरस्त कानूनों के खिलाफ देश के किसान और अवाम मिलकर संघर्ष करेंगे।

किसान सभा नेताओं ने कहा कि हमारे देश के किसान न केवल अपने जीवन-अस्तित्व और खेती-किसानी को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, बल्कि वे देश की खाद्यान्न सुरक्षा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए भी लड़ रहे हैं। उनका संघर्ष उस समूची अर्थव्यवस्था के कारपोरेटीकरण के खिलाफ भी हैं, जो नागरिकों के अधिकारों और उनकी आजीविका को तबाह कर देगा।  उन्होंने आम जनता से अपील की है कि  वे किसान आंदोलन को अपना समर्थन व सहयोग दें।


अन्य पोस्ट