रायपुर

मोहन वलर्यानी को कोरोना योद्धा सम्मान
21-Jan-2021 4:35 PM
मोहन वलर्यानी को  कोरोना योद्धा सम्मान

रायपुर, 21 जनवरी। रायपुर मशीनरी मर्चेंट असोसिएशन द्वारा विगत दिवस पर्यावरण प्रेमी मोहन वलर्यानी को कोरोना योद्धा सम्मानसे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अमरजीत भगत, विधायक  कुलदीप  जुनेजा, महापौर  एजाज ढेबर , संस्था के अध्यक्ष  राजेन्द्र जग्गी , सचिव अनिल दुग्गड़ सहित समस्त गणमान्य जन मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट