रायपुर

जेसीआई रायपुर रॉयल केपिटलकी नई कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने ली शपथ
20-Jan-2021 5:19 PM
जेसीआई रायपुर रॉयल केपिटलकी नई कार्यकारिणी पदाधिकारियों ने ली शपथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 20 जनवरी।
जेसीआई रायपुर रॉयल केपिटल 2021 की नई कार्यकारिणी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने संस्था के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और नए कार्यों को करने की शपथ ली। जिसका आयोजन वृंदावन हौल  सीविल लाइन मे रखा गया था।जिसमे मुख्य अतिथि श्री सुदेश सुंदरानी जी जीएम रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, शपथ अधिकारी 

सुपर चैप्टर के कोच और संस्थापकरू ग्रीन आर्मी जेसीआई सेन सी, अमिताभ दुबे, मुख्य वक्त़ के रूप में जेसीआई सुपर चैप्टर फाउंडर एंड चेयरमैन पीपीपी जेएफस जेसीआई सीनेटर राजेश अग्रवाल उपस्थित थे।
इस दौरान संस्था के 2020 के अध्यक्ष जेसी एचजीएफ आकाश सुंदरानी ने 2021 के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जेसी सीए करन गुप्ता को  संस्था का कार्यभार सौंपा व शपथ दिलाई। इसी तरह  2020 के सचिव गगन अग्रवाल ने 2021 के नवनिर्वाचित सचिव आदित्य अग्रवाल को संस्था का कार्यभार सौंपा ।

इसी तरह  2020 के अध्याय प्रभारी निशांत अग्रवाल ने 2021 के नवअध्याय प्रभारी सीए प्रणय बुरड़ को संस्था का कार्यभार सौंपा और साथ ही संस्था के 17 नए सदस्यों ने शपथ ली।  इस दौरान संस्था के सभी पदाधिकारी, संरक्षक मंडल, सलाहकार मंडल उपस्थित थे। जिसकी जानकारी पीण्आरण्ओ प्रतीक बठवाल ने हमे दी।


अन्य पोस्ट