रायपुर
वक्ता मंच को मिला मानवता रत्न अवार्ड
19-Jan-2021 5:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 19 जनवरी। प्रदेश में मानवता की बेहतर सेवा करने हेतु प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच को विगत दिवस मानवता रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया। आरना फाउंडेशन द्वारा निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाओं को व्यक्तिगत व संस्थागत रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मभूषण तीजन बाई थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश बरलोटा ने की। इस अवसर पर मशहूर कलाकार व डांस डायरेक्टर कल्याणजी जाना विशेष रूप से उपस्थित रहे। इनके अलावा सेवानिवृत्त आईजी राजीव श्रीवास्तव,सुरेश चौबे, डॉ.अजय सहाय, तरुण निहाल, बालकिशोर बैरवा, विक्रांत मोहन राव, एएसपी सुरेशा द्विवेदी की भागीदारी रही।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे