रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 19 जनवरी। राजधानी रायपुर के डीडी नगर क्षेत्र में शादी का झांसा देकर एक युवती से बलात्कार किया गया। पुलिस, आरोपी जिम संचालक के खिलाफ बलात्कार, धमकी मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। फिलहाल आरोपी पकड़ से बाहर है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक विनोद जांगड़े यहां जिम सेंटर चलाता है और उसका यहां एक युवती से परिचय हुआ। इस दौरान जिम संचालक युवक ने फिटनेस के लिए आ रही युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान उसने युवती को यह बताया था कि वह अविवाहित है। पीडि़त युवती ने शादी के लिए दवाब बनाया तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। पुलिस में शिकायत करने की बात पर उसने जान से मारने की धमकी दी। डीडी नगर पुलिस बलात्कार, धमकी मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है।
पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से आरोपी फरार है। वह रायपुर से बाहर कहीं दूसरी जगह का रहने वाला है। उसकी तलाश चल रही है। पकड़ में आने के बाद घटना से जुड़ी और भी जानकारी सामने आएगी।