रायपुर
नए वर्ष पर सदस्यों ने लिया सेवा का संकल्प
05-Jan-2021 5:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जनवरी। सर्व आस्था मंच का क्रिसमस मिलन और नववर्ष मिलन समारोह विगत दिवस समाजसेवी प्रेम शंकर गौटिया के निवास पर सेजबहार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शामिल सदस्यों ने इस मौके पर नए साल में नए संकल्पों के साथ परिवार, समाज व प्रदेश की सेवा करने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि आर्च बिशप वि1टर हैनरी ठाकुर थे।
कार्यक्रम में सदस्यों व उनके परिवार ने एकता व भाईचारे से संबंधित प्रस्तुतियां दीं। किार्यक्रम में जनरल फादर सेबेस्टियन पी. फादर विपिन सैक, फादर क्रोसलिन, सिस्टर जॉर्जिना, सिस्टर मर्सी, सिस्टर प्रणिता, मनमोहन सिंह सैलानी, आदित्य कुमार झा, सिस्टर लाइसा, फैसल रिजवी, अमित डोए, एकनाथ येवले, रोमनाथ चंद्राकर, अजय शर्मा, सुषमा तिवारी, जॉन राजेश पॉल श्री जायसवाल सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे