रायपुर

जंगल में मवेशी चराने गए दो ग्रामीणों पर भालू का हमला
24-Jan-2026 10:43 PM
जंगल में मवेशी चराने गए दो ग्रामीणों पर भालू का हमला

छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,24 जनवरी। ग्राम पंचायत भेंडरी में शुक्रवार को उस समय दहशत फैल गई, जब जंगल में मवेशी चराने गए दो ग्रामीणों पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में दोनों ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भेंडरी निवासी भागीरथी यादव (55 वर्ष) एवं दिनेश यादव (35 वर्ष) जंगल में अपने मवेशियों को चराने गए थे। इसी दौरान अचानक सामने आए भालू ने दोनों पर हमला कर दिया और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। किसी तरह दोनों ग्रामीण जान बचाकर वहां से भागने में सफल रहे।

घटना के बाद परिजनों द्वारा दोनों घायलों को उपचार के लिए राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। भालू के हमले में भागीरथी यादव के सिर एवं चेहरे पर गंभीर चोटें आने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है, जबकि दिनेश यादव का उपचार अंबिकापुर स्थित मिशन अस्पताल में जारी है।

घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जंगल क्षेत्र में गश्त बढ़ाने एवं भालू की सक्रियता को देखते हुए उचित सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है।


अन्य पोस्ट