रायपुर

बीमारी से परेशान दंपति ने बनाया आत्महत्या का प्लान
24-Jan-2026 10:38 PM
बीमारी से परेशान दंपति ने बनाया आत्महत्या का प्लान

पत्नी की हत्या के बाद बच्चों को देख पति ने बदला इरादा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 24 जनवरी। राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुरका से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बीमारी से तंग आकर पति-पत्नी ने आत्महत्या का निर्णय लिया, लेकिन पत्नी की हत्या करने के बाद पति अपने दो छोटे बच्चों को देखकर खुद आत्महत्या नहीं कर सका। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मुरका जिडग़ी पारा निवासी रामदिल आयाम उर्फ मिथुन (30 वर्ष) ने 20 जनवरी की शाम लगभग 6 बजे अपनी पत्नी फरहारो की हाथ-पैर व गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने शव को ग्राम मुरका स्थित रामसुंदर गोंड की गन्ना बाड़ी में ले जाकर छिपा दिया।

घटना के दो दिन बाद 22 जनवरी की रात लगभग 8 बजे आरोपी ने अपने भाई श्यामदिल आयाम को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान गन्ना बाड़ी में महिला का शव बरामद किया गया।

पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया। आरोपी ने बताया कि वह लंबे समय से पेट दर्द और हाथ-पैर दर्द से पीडि़त था। कई जगह इलाज कराने के बावजूद स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था।

 इसी कारण पति-पत्नी दोनों ने साथ मरने का निर्णय लिया था। इसी योजना के तहत उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, लेकिन बाद में अपने दो छोटे बच्चों—एक 8 वर्ष और दूसरा 3 वर्ष—के भविष्य को देखकर वह खुद आत्महत्या नहीं कर सका।

आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार किए जाने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस मामले की विस्तृत विवेचना कर रही है।


अन्य पोस्ट