रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 जनवरी। पुलिस कमिश्नरी में विभाजित होने के बाद रायपुर ग्रामीण पुलिस जिले में हत्या का पहला मामला तिल्दा में दर्ज किया गया। इलाके में आयोजित मड़ई कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति की निर्मम हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने रात भर की पड़ताल के बाद 5 संदेहियों को हिरासत में लिया है। मृतक की पहचान शनिवार दोपहर तक नहीं हो पाई थी।
मिली जानकारी के अनुसार तिल्दा से लगे ग्राम पंचायत भुरसुदा में शुुक्रवार को मड़ई आयोजित था। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान वहां पहुंचे आधा दर्जन नाबालिक लडक़ों का एक युवक से किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो देखते-ही-देखते हिंसक झगड़े में तब्दील हो गया। इस दौरान आरोपियों ने युवक को दौड़ाकर पीछा किया। युवक मेले में लगे होटलों, और अन्य ठेलों के पीछे भागता रहा। इसके चलते वहां तोडफ़ोड़ भी जमकर हुई। इसी बीच लडक़ों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही तिल्दा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने मड़ई स्थल को घेराबंदी कर अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रात भर चली पड़ताल के बाद से शनिवार दोपहर तक 5 संदेही हिरासत में लिए गए है।


