रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 जनवरी। उरला क्षेत्र अंतर्गत एक सूने मकान में अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया है। वे वहां से 25 तोला चांदी के जेवर और 3 हजार रूपए चुरा ले गए। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ 331-4, 305 का अपराध दर्ज किया है। पूजा भारती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर सरोरा में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने के लिए घर से बाहर गई हुई थीं। 21 दिसंबर की रात करीब 12.30 बजे घर से निकली थीं और सुबह लगभग 4 बजे वापस लौटीं। घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि मकान का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे देवर की मदद से खुलवाया गया। अंदर जाकर देखने पर पाया गया कि कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। खिडक़ी टूटी हुई थी। आलमारी खुला और सामान बिखरा हुआ था। चोर आलमारी में रखे 25 तोला चांदी का पायल, 1.5 तोला सोने और 3000 नकद चोरी कर ले गए। आसपास पूछताछ करने के पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं हुई। इस बीच दो दिन बाद कमरे की सफाई के दौरान पलंग के नीचे से सोने की एयर रिंग की एक जोड़ी मिली। जो चोरी के समय गिर गया होगा। चोरी गई सामान की कीमत 60,000 बताई जा रही है। शिकायत पर थाना उरला पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है।


