रायपुर

राज्य में सडक़ दुर्घटनाओं से हर साल 7 हजार मौतें, हेलमेट अवश्य पहनें-साय
24-Jan-2026 7:25 PM
राज्य में सडक़ दुर्घटनाओं से हर साल 7 हजार मौतें, हेलमेट अवश्य पहनें-साय

सीएम बस योजना के12 मार्ग में 12 बसों का शुभारंभ, पंडरी में आधुनिक लाइसेंस सेंटर कार्यालय भवन का हुआ भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 जनवरी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज यहां दीनदयाल ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह-2026 के अंतर्गत आयोजित राज्य स्तरीय सडक़ सुरक्षा सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जन जागरूकता से सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आएगी। यातायात नियमों के प्रति सजगता ही हमें जनहानि से बचा सकती है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने सडक़ सुरक्षा का संदेश देते हुए स्वयं हेलमेट पहनकर बाइक चालकों के दल के साथ स्कूटी चलाई।  श्री साय ने राजधानी रायपुर के पंडरी में आधुनिक लाइसेंस सेंटर कार्यालय भवन पंडरी का भूमिपूजन और प्रदेश भर में मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत 12 नवीन मार्गों में 12 नवीन बसों का शुभारंभ किया।

 इस कार्यक्रम में सडक़ सुरक्षा के लिए कार्य कर रहे राहगीरों, पुलिस मितान, चिकित्सकों, यातायात पुलिस कर्मियों सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया गया है। ये सभी लोग इस कार्य में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि देश में सडक़ दुर्घटनाओं में हर साल एक लाख अस्सी हजार लोगों की मृत्यु होती है। छत्तीसगढ़ में प्रतिवर्ष लगभग 14 हजार सडक़ दुर्घटनाओं में 7 हजार लोग अपनी जान गंवाते हैं।  हमें इस आंकड़े को कम करना है।  मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सडक़ सुरक्षा के लिए रायपुर पुलिस ने अभिनव पहल करते हुए 4500 पुलिस मितान बनाए हैं। ये पुलिस मितान गांवों में सडक़ सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगें।  इन पुलिस मितान साथियों को हेलमेट और फर्स्ट ऐड किट भी वितरित किया है।

कार्यक्रम में परिवहन मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि आज का कार्यक्रम मात्र एक औपचारिकत ना रहे बल्कि सडक़ सुरक्षा का जनांदोलन बने। सडक़ दुर्घटना में तत्काल सहायता करने वाले राहगीरों को 25 हजार की राशि का प्रावधान किया गया है। सडक़ दुर्घटना प्रभावितों के इलाज के लिए डेढ़ लाख के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था सरकार द्वारा की गई है।  सांसद  बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि ये महीना कई माताओं की गोद सूनी होने से बचाने का महीना है। हेलमेट पहनना अब अनिवार्य किया जाना चाहिए। हेलमेट को अनिवार्य करने से वाहन चलाते हुए मोबाइल पर बात करना भी बंद होगा और लोगों की जान बचेगी।

मुख्यमंत्री श्री साय ने राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह-2026 के अंतर्गत आयोजित की गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी में सडक़ सुरक्षा पर स्कूल व कॉलेज के बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग और साइंस मॉडल की सराहना की। 

इस अवसर पर विधायक  सुनील सोनी और पुरंदर मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष  नवीन अग्रवाल, परिवहन सचिव  एस प्रकाश, अपर परिवहन आयुक्त  डी रविशंकर सहित बड़ी संख्या में स्काउट गाइड व एनसीसी कैडेट्स और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट