रायपुर
रायपुर, 22 जनवरी। आंध्रा एसोसिएशन और निमया (सेवा जतन) फाउंडेशन के दो अलग-अलग आयोजनों में इंडियन आइडल फेम गायिका बहनें प्लेबैक सिंगर सौजन्या एवं सिरीशा भागवतुला कल परसों अपनी प्रस्तुति देंगी। कल शुक्रवार को शाम 6:30 बजे वृन्दावन हॉल, सिविल लाइंस में निमिया फाउंडेशन और सेंट्रल बैंक रिटायर्ड अधिकारियों के आयोजन सुरमयी संध्या में प्रस्तुति देंगी। उनके बी एस मूर्ति, रायपुर में असिस्टेंट मैनेजर रहे हैं। वहीं आंध्र एसोसिएशन रायपुर के तत्वावधान में संक्रांति मिलन के अवसर पर 24 जनवरी को रायपुर के श्री बालाजी विद्या मंदिर,देवेंद्र नगर,रायपुर में शाम 6.00 बजे से आयोजित होगी। शिरिशा संगीतकार ए. आर. रहमान के टीम की सदस्य हैं, पहली बार रायपुर में लाइव आर्केस्ट्रा के साथ अपनी प्रस्तुति देने रायपुर आ रही हैं। सौजन्या श्री बालाजी विद्या मंदिर की छात्रा रह चुकी हैं।


